भारत सरकार की 5 फ्री मोबाइल ऐप्स – हर भारतीय नागरिक को जानकारी होना चाहिए (2025)
आज के डिजिटल युग में भारत सरकार ने कई सरकारी मोबाइल ऐप्स लॉन्च किए हैं । जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाते हैं। ये ऐप्स न सिर्फ जानकारी देती हैं ।
बल्कि सरकारी सेवाओं को सीधे आपके मोबाइल तक पहुंचाती हैं।
ऐसे 5 मोबाइल ऐप्स है जो हर किसी के काम आ सकता है।
📱 1. UMANG App – Unified Government Services
> 👉 Use: सभी सरकारी सेवाएं एक जगह
👉 सेवाएं: EPFO, Gas Booking, Pension, Aadhaar, DigiLocker
UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) एक मल्टी-सर्विस प्लेटफॉर्म है जहां आप 100+ सरकारी सेवाएं एक ही जगह से एक्सेस कर सकते हैं।
📘 2. DigiLocker – डिजिटल दस्तावेज़ की तिजोरी
> 👉 Use: सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए
👉 सेवाएं: आधार, PAN, DL, मार्कशीट आदि अपलोड और डाउनलोड
DigiLocker की मदद से आप अपने सारे डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, DL, वोटर ID आदि को डिजिटल रूप से एक्सेस और शेयर कर सकते हैं।
🩺 3. Aarogya Setu – स्वास्थ्य सुरक्षा ऐप
> 👉 Use: कोविड-19 और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
👉 सेवाएं: Self Assessment, COVID Risk Alert, Vaccination Info
COVID के समय ये ऐप बहुत पॉपुलर हुआ था और आज भी यह स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी देता है।
💼 4. BHIM App – भारत की डिजिटल पेमेंट क्रांति
> 👉 Use: UPI के जरिए पैसे भेजना, लेना और भुगतान
👉 सेवाएं: QR Code, बैंक ट्रांसफर, पेमेंट हिस्ट्री
BHIM (Bharat Interface for Money) भारत सरकार का खुद का UPI App है जो सुरक्षित और तेज डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा देता है।
🚔 5. mParivahan – गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी
> 👉 Use: वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी
👉 सेवाएं: RC वेरिफाई, eChallan, DL Status
यह ऐप आपके वाहन की जानकारी को ऑनलाइन दिखाता है और ट्रैफिक चालान भी चेक कर सकते हैं।
भारत सरकार की ये सभी ऐप्स हमारे जीवन को स्मार्ट और आसान बना रही हैं। अगर आपने अभी तक ये ऐप्स डाउनलोड नहीं किए हैं, तो आज ही करें और डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनें।
नोट ---- आप अपने मोबाइल फोन में ये 5 ऐप्स जरूर रखें।
इससे आप का ही फायदा है। आप को गाड़ी की कागज और नहीं जरूरत है इन्हीं ऐप्स से आप का काम हो जाएगा।
आपको ये 5 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप जायेगा।
आसानी से आप डाउनलोड कर लेगे।
0 टिप्पणियाँ