Ticker

6/recent/ticker-posts

पेज

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं। 

happy independence day in 2024

इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independence Day Quotes Hindi की जानकारी दे रहे हैं, जो आप आज़ादी के पर्व पर अपने सोशल मीडिया पर अपडेट कर सकते है और आपने परिजनों के साथ उन्हें पर्सनली शेयर भी कर सकते हैं।

Overview Of Independence Day Quotes Hindi

आर्टिकल का नाम - स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश

उद्देश्य इंडिपेंडेंस डे कोट्स प्रदान करना

संबंधित दिन 15 अगस्त

देश - भारत

भाषा - हिंदी

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे कोट्स (Happy Independence Day Quotes)

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

न सिर झुका है कभी

और न झुकने देंगे कभी,

जो अपने दम पर जिएं

सच में जिंदगी है वही

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

वतन है मेरा सबसे महान

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

लाल चन्द फ़लक

स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का

नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।


Happy Independence Day 2024

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान का है।


Happy Independence Day 2024

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।


Happy Independence Day 2024

आओ झुककर सलाम करे उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।


Happy Independence Day 2024

पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,

हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं।


Happy Independence Day इंडिपेंडेंस डे कोट्स (Independence Day Quotes)

न जियो तुम धर्म के नाम पर

न मरो तुम धर्म के नाम पर

वतन का धर्म इंसानियत ही है

बस जियो तुम वतन के नाम पर

भारत माता की जय.


हम सभी के प्रयासों से ही अपना आज़ाद भारत ‘विश्वगुरु भारत’ बन पाएगा,

हमारे लहू का कतरा-कतरा भारत को फिर से समृद्ध और संपन्न बनाएगा

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


भारत की एकता और अखंडता की रक्षा हमें और आपको ही करनी है,

क्योंकि इसी से हमारी आज़ादी कायम रहेगी।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


भारत की शक्ति हम से हैं,

हमें सौगंध है कि हम इस शक्ति को कभी कम नहीं होने देंगे

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024


चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इंडिपेंडेंस डे कोट्स हिंदी (Independence Day Quotes Hindi)

एकजुट होकर हम खड़े होते हैं, विभाजित करके हम गिरते हैं

स्वतंत्रता दिवस यह सोचने का एक अच्छा समय है कि हम कौन हैं और हम यहां कैसे पहुंचे.

स्वतंत्रता दिवस 2024 की शुभकामनाएं.


देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है, लेकिन देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए केवल इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!


गंगा, यमुना, यहां नर्मदा

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा

शांति प्रेम की देता शिक्षा

मेरा भारत सदा सर्वदा !


दुश्मन की गोलियों का सीने पर सामना करेंगे,

अब कभी गुलामी में न हम जियेंगे,

स्वतंत्र हैं और हमेशा स्वतंत्र रहेंगे।


वीरों के बलिदानों का जब सपना सच हुआ,

आयो शीश नवाएँ उन वीरों को, जिनकी शहादत से ये देश आजाद हुआ।

आपके व आपके परिवार को मेरी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।

भारत माँ ही दुर्गा, भारत माँ ही है काली,

रक्त के कण-कण में बसती केवल भारत माता ही।

15 अगस्त की शुभकामनाएँ। 2024


वतन पर फ़ना होने की इजाज़त

ना कोई ले सकता है ना कोई दे सकता है,

वतन का राब्ता तो रूह से होता है।

Happy Independence Day 2024


नए पीढ़ी पर आज काम करेंगे

तो कल आगाज आयेगा,

तभी तो देश का हर एक बच्चा

अपनी हुनर का इंकलाब लाऐगा।

Happy Independence Day 2024


मेरा हिंदुस्तान महान था

महान है और महान रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!


इंस्पिरेशनल इंडिपेंडेंस डे कोट्स (Inspirational Independence Day Quotes)

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ, सब को गले लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!


यह दिन है अभियान का

भारत माता के मान का।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


भारत की फिजाओं को सदा याद रहूँगा,

आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 15 अगस्त मुबारक डायरेक्ट दिल से

इंडिपेंडेंस डे पर सुविचार 

Thought Of Independence Day

“छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है, जिस राष्ट्र के पास यह शक्ति नहीं वह कभी स्वतंत्र नहीं रह सकता।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“विद्यार्थियों से ही किसी भी राष्ट्र का नवनिर्माण हो सकता है, विद्यार्थी जीवन ही आपको स्वतंत्रता का सही अर्थ बताता है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“समय की अनदेखी करने वाले विद्यार्थियों को यह जान लेना चाहिए कि उन्हें मिली आज़ादी उनकी नहीं, बल्कि यह तो मातृभूमि से मिला वो कर्ज है, जो सबको समय आने पर चुकाना पड़ता है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“उन्नति और समृद्धि के लिए स्वतंत्रता ही आधार बनती है,

विद्या के मंदिर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास यही अनमोल खजाना है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“बुरे वक़्त पर निराश न हुआ करें, वीरों के वंशजों पर भय का अस्तित्व, आज़ादी पर संकट के समान होता है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

इंडिपेंडेंस डे सुविचार (Independence Day Thought)

“क्रूरता और कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ना ही आजादी है।”


“आकाश में उड़ते श्वेत कबूतर इसीलिए आकाश में ऊँचा उड़ रहे हैं क्योंकि वह आज़ादी का सही अर्थ जानते है।”


“इस आजादी की कीमत समझो, जिसके लिए अनेक वीर-वीरांगनाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।”


“स्वतंत्रता ही समाज में उठने वाली कुरीतिओं का काल बनती है, स्वंत्रता ही कला और साहित्यों का संरक्षण करती है।”


“स्वतंत्रता का सही अर्थ है सम्मान की देहलीज, जिसे लांघने पर मानव का जीवन सुखद हो जाता है।


इंडिपेंडेंस डे सुविचार हिंदी में (Independence Day Thought In Hindi)

“स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाओ, भारत के हर घर में आओ मिलकर तिरंगा लगाओ।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“स्वतंत्रता सही मायनों में कर्मों पर निर्भर करती है, जैसे आशा नित निराशा के अंधेरे से लड़ती है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“स्वतंत्रता सही मायनों में कर्मों पर निर्भर करती है, जैसे आशा नित निराशा के अंधेरे से लड़ती है।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“संकल्प लो कि इसे व्यर्थ नहीं जाने दोगे तुम, यह स्वतंत्रता भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


“तुम्हारी आवाज़ ही तुम्हारा हथियार है, अपने पौरुष को जगाओ और इस आज़ादी का जश्न मनाओ।”

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ