BSNL अपने यूजर्स को अफोर्डेबल Prepaid Recharge Plan ऑफर कर रही है,100 रुपये से कम में कंपनी के 6 ऐसे वाउचर है

100 रुपये से कम में BSNL 4G का करें यूजर, 19 रुपये से शुरू हैं Recharge 

BSNL अपने यूजर्स को अफोर्डेबल Prepaid Recharge Plan ऑफर कर रही है।

100 रुपये से कम में कंपनी के 6 ऐसे वाउचर है।

BSNL100 रुपये से कम में कंपनी के 6 ऐसे वाउचर है।

जो 4G डेटा के साथ आते हैं।

आजकल लोग jio, Airtel,vi , छोड़ के बीएसएनएल में जा रहे है। क्यो कि बीएसएनएल 4G network शुरू हो गया है। और इंटरनेट भी तेज़ी से चल रहा है । लोग बीएसएनएल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इस लिए दिन पर दिन बीएसएनएल का यूजर बड़ रहे है।

आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स

BSNL देशभर में अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है। और जल्दी से पूरे देश मे हाई स्पीड डाटा उपबल्ध कराई जा रही है। कई सर्किल में कंपनी की 4G सुविधा उपलब्ध है।

कंपनी अपने कस्टमर्स को अफोर्डेबल 4G डेटा वाउचर ऑफर कर रही है. BSNL के पोर्टफोलियो में कई ऐसे 4G वाउचर हैं। जो 100 रुपये से कम में आते हैं।

पिछले साल के अंत में जहां प्राइवेट ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं BSNL अभी भी किफायती प्लान्स ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कौन-कौन सस्ते 4G डेटा वाउचर हैं।

BSNL प्लान की लिस्ट ये है।

BSNL100 रुपये से कम में कंपनी के 6 ऐसे वाउचर है।

100 रुपये से कम में BSNL के 6 डेटा वाउचर आते हैं. इसकी कीमत 19 रुपये, 56 रुपये, 75 रुपये, 97 रुपये और 98 रुपये है. 19 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 2GB डेटा एक दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

वहीं 56 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 10GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही 10 दिनों के लिए Zing का फ्री सब्सक्रिप्शन भी BSNL दे रही है. वहीं 75 रुपये के वाउचर में कस्टमर्स को 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग के लिए मिलते हैं. इस प्लान में 50 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक ट्यून भी मिलती है।

BSNL के 94 रुपये के वाउचर में कंज्यूमर्स को 3GB डेटा मिलता है. यह वाउचर काफी हद तक 75 रुपये जैसा ही है. इसमें 75 दिनों के लिए 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग के लिए और 60 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक ट्यून मिलती है।

वहीं 97 रुपये के वाउचर में यूजर्स को 18 दिनों के लिए 2GB डेटा डेली मिलता है।

साथ में BSNL यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है।

98 रुपये के वाउचर में यूजर्स 2GB डेली डेटा तो मिलता है। लेकिन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग नहीं मिलती है।

यह वाउचर फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

इसमें 22 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

100 रुपये से कम में BSNL के 6 डेटा वाउचर

19 रुपये से शुरू है वाउचर की कीमत

BSNL यूजर्स को मिलेगा 4G डेटा

आप लोग को जानकारी कैसी लगी।






Ram Avatar

मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ। यहाँ मैं नियमित रूप से लिखता हूँ। और नई जानकारी देता रहता हूँ। और मैं हर दिन नए नए पोस्ट लिखता रहता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहाँ मैं ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और न्यूज़, इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स ट्यूटोरियल आदि हिंदी में शेयर करता हूँ जो आपके काम आ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने