सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Raksha Bandhan Par Bhadra Kab se Kab Tak रक्षाबंधन कब है 2024 शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2024 - रक्षाबंधन पर हर साल की तरह इस बार भी भद्रा का साया है। बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इस साल भी काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Raksha Bandhan 2024

आप सब लोग जानते है ये तिवहार बहनो और भाईयो का होता है। रक्षाबंधन का तिवहार साल में एक बार आता है। जो भाई कही भी बाहर रहते है। ओ अपने घर ओपिस् आ जाते है रक्षाबंधन का तिवहार पर बहन से राखी बहनवाने के लिए। 

रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल भी रक्षाबंधन के दिन कई घंटों तक भद्रा का साया रहेगा और बहनें उसके बाद ही अपने भाई के साथ यह त्‍योहार मना पाएंगी। 

आइए जानते हैं रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा और दिन मे भद्रा काल कब से कब तक रहेगा।

Raksha Bandhan Par Bhadra Kab se Kab Tak 

रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्‍त को मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भद्रा इस त्‍योहार में बाधा डाल रही है। रक्षाबंधन के इस पर्व पर इस साल भी भद्रा का साया रहेगा और बहनें कई घंटों तक अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएंगी। बहनें पूरे एक साल के इंतजार के बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हैं और भाई भी उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हैं और भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। 

भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को संजोकर रखने वाला यह त्‍योहार सावन मास के आखिरी दिन यानी के सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्‍त को है। इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन के आखिरी सोमवार का भी शुभ योग बना है। आइए आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन की तिथि कब से कब तक रहेगी और भद्रा का साया कितने घंटे रहेगा।

रक्षाबंधन की तिथि कब से कब तक 

रक्षाबंधन की चर्चा होते ही सबके दिमाग में भद्रा काल की चिंता सबसे पहले आती है। रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है और श्रावण पूर्णिमा इस बार 19 अगस्‍त को सुबह 2 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर रात को 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्‍त होगी। इसलिए उदया तिथि को मानते हुए रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्‍त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के दिन इस साल भद्रा काल सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। हालांकि ज्‍योतिषियों का मानना है कि इस साल भद्रा का वास पाताल लोक में होगा, इसलिए यह बहुत अशुभ नहीं मानी जाएगी। ज्‍योतिषीय मान्‍यताओं के अनुसार जब भद्रा का वास पाताल या फिर स्‍वर्ग लोक में होता है तो यह धरतीवासियों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाती है। हालांकि भाई-बहनों को सलाह है कि भद्रा काल बीत जाने के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाना उत्‍तम होगा।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट से लेकर रात को 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। यानी कि बहनों को कुल 7 घंटे 38 मिनट का समय राखी बांधने के लिए मिलेगा। रक्षाबंधन पर इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का भी शुभ संयोग बना है। इस शुभ में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता है और साथ ही दोनों के घर में सुख समृ‍द्धि आती है। 

Raksha Bandhan 2024 day

Raksha Bandhan 2024 date in India Calendar

Raksha Bandhan 2024 date and time

रक्षाबंधन कब है 2024 शुभ मुहूर्त?

अबकी बार रक्षाबंधन कब है

रक्षाबंधन शुभ कब के हैं?


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...