Raksha Bandhan Par Bhadra Kab se Kab Tak रक्षाबंधन कब है 2024 शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2024 - रक्षाबंधन पर हर साल की तरह इस बार भी भद्रा का साया है। बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इस साल भी काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

Raksha Bandhan 2024

आप सब लोग जानते है ये तिवहार बहनो और भाईयो का होता है। रक्षाबंधन का तिवहार साल में एक बार आता है। जो भाई कही भी बाहर रहते है। ओ अपने घर ओपिस् आ जाते है रक्षाबंधन का तिवहार पर बहन से राखी बहनवाने के लिए। 

रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल भी रक्षाबंधन के दिन कई घंटों तक भद्रा का साया रहेगा और बहनें उसके बाद ही अपने भाई के साथ यह त्‍योहार मना पाएंगी। 

आइए जानते हैं रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा और दिन मे भद्रा काल कब से कब तक रहेगा।

Raksha Bandhan Par Bhadra Kab se Kab Tak 

रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्‍त को मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भद्रा इस त्‍योहार में बाधा डाल रही है। रक्षाबंधन के इस पर्व पर इस साल भी भद्रा का साया रहेगा और बहनें कई घंटों तक अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएंगी। बहनें पूरे एक साल के इंतजार के बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हैं और भाई भी उनकी दीर्घायु की प्रार्थना करता हैं और भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। 

भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते को संजोकर रखने वाला यह त्‍योहार सावन मास के आखिरी दिन यानी के सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्‍त को है। इस साल रक्षाबंधन के दिन सावन के आखिरी सोमवार का भी शुभ योग बना है। आइए आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन की तिथि कब से कब तक रहेगी और भद्रा का साया कितने घंटे रहेगा।

रक्षाबंधन की तिथि कब से कब तक 

रक्षाबंधन की चर्चा होते ही सबके दिमाग में भद्रा काल की चिंता सबसे पहले आती है। रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है और श्रावण पूर्णिमा इस बार 19 अगस्‍त को सुबह 2 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर रात को 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्‍त होगी। इसलिए उदया तिथि को मानते हुए रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्‍त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के दिन इस साल भद्रा काल सुबह 5 बजकर 53 मिनट से दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। हालांकि ज्‍योतिषियों का मानना है कि इस साल भद्रा का वास पाताल लोक में होगा, इसलिए यह बहुत अशुभ नहीं मानी जाएगी। ज्‍योतिषीय मान्‍यताओं के अनुसार जब भद्रा का वास पाताल या फिर स्‍वर्ग लोक में होता है तो यह धरतीवासियों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाती है। हालांकि भाई-बहनों को सलाह है कि भद्रा काल बीत जाने के बाद ही रक्षाबंधन का पर्व मनाना उत्‍तम होगा।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 32 मिनट से लेकर रात को 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। यानी कि बहनों को कुल 7 घंटे 38 मिनट का समय राखी बांधने के लिए मिलेगा। रक्षाबंधन पर इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का भी शुभ संयोग बना है। इस शुभ में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ता है और साथ ही दोनों के घर में सुख समृ‍द्धि आती है। 

Raksha Bandhan 2024 day

Raksha Bandhan 2024 date in India Calendar

Raksha Bandhan 2024 date and time

रक्षाबंधन कब है 2024 शुभ मुहूर्त?

अबकी बार रक्षाबंधन कब है

रक्षाबंधन शुभ कब के हैं?


Ram Avatar

मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ। यहाँ मैं नियमित रूप से लिखता हूँ। और नई जानकारी देता रहता हूँ। और मैं हर दिन नए नए पोस्ट लिखता रहता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहाँ मैं ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और न्यूज़, इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स ट्यूटोरियल आदि हिंदी में शेयर करता हूँ जो आपके काम आ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने