Raksha Bandhan 2024 - रक्षाबंधन पर हर साल की तरह इस बार भी भद्रा का साया है। बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इस साल भी काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। आप सब लोग जानते है ये तिवहार बहनो और भाईयो का होता है। रक्षाबंधन का तिवहार साल में एक बार आता है। जो भाई कही भी बाहर रहते है। ओ अपने घर ओपिस् आ जाते है रक्षाबंधन का तिवहार पर बहन से राखी बहनवाने के लिए। रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल भी रक्षाबंधन के दिन कई घंटों तक भद्रा का साया रहेगा और बहनें उसके बाद ही अपने भाई के साथ यह त्योहार मना पाएंगी। आइए जानते हैं रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा और दिन मे भद्रा काल कब से कब तक रहेगा। Raksha Bandhan Par Bhadra Kab se Kab Tak रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा और हर साल की तरह इस साल भी भद्रा इस त्योहार में बाधा डाल रही है। रक्षाबंधन के इस पर्व पर इस साल भी भद्रा का साया रहेगा और बहनें कई घंटों तक अपने भाई को राखी नहीं बांध पाएंगी। बहनें पूरे एक साल के इंतजार के बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उन...
अवतार जानकारी,हिंदी न्यूज़ पेपर, देश विदेश न्यूज़, खेल, मनोरंजन, राजनीति, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, Hindi news,Blogger news ,Technology, EPFO ke jankari ,New Mobiles, Irctc ki jankari, YouTube, Avatarjankari24