उत्तर प्रदेश योगी जी के सरकार मे जनसुनवाई के नाम पर धोख़ा दिया जा रहा है Jansunwai portal utter pardesh
![]() |
जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के राज्य में लागू है।
जो कि 16 जनवरी 2016 मे लागू हुआ था।
मेरा नाम राम अवतार है। जो कि मै काफी दिनों से
जनसेवा सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर रहा हूँ।
फिर भी कोई हल नही निकल रहा है।
उत्तर प्रदेश में बिजुली आये या ना आये बिल तो गलत भेजते रहते है।
मै उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर जिला से हु मेरा शिकायत था बिजुली बिल को लेकर मेरा मीटर संख्या गलत बिल मे लिखे थे। मै जो कि सारा डकॉमेंट लेकर गया बिजुली बिल ऑफिस तो फिर मेरा मीटर संख्या सही कर दिया बिल नही सही किये।
मै जब भी जाता कोई सुनवाई नही होता था।
तो मैने जनसेवा सुनवाई Aap पर शिकायत किया फिर भी कुछ नही हुआ।
नाम के लिए बनाया गया है जन सेवा सुनवाई कुछ भी नही होता है।
मै आप लोग को शिकायत का इमेज दिखा रहा हूँ।
आपको अवतारजानकारी पर तोडा सी भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें🙏🙏🙏 👨💻
Tags
समाचार