सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर प्रदेश योगी जी के सरकार मे जनसुनवाई के नाम पर धोख़ा दिया जा रहा है Jansunwai portal utter pardesh

उत्तर प्रदेश योगी जी के सरकार मे जनसुनवाई के नाम पर धोख़ा दिया जा रहा है Jansunwai portal utter pardesh


मैं यूपी सीएम के पास शिकायत कैसे दर्ज करूं?

जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के राज्य में लागू है। 

जो कि 16 जनवरी 2016 मे लागू हुआ था। 

मेरा नाम राम अवतार है। जो कि मै काफी दिनों से

जनसेवा सुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर रहा हूँ। 

फिर भी कोई हल नही निकल रहा है। 


जनसुनवाई कितने दिन में होती है
जो कि गलत रिपोर्ट लगा देते है जो कि कोई जाच भी नही हुआ होता है। आप लोग देख सकते है कब का शिकायत है फिर भी कुछ नही हुआ। 
उत्तर प्रदेश में बिजुली आये या ना आये बिल तो गलत भेजते रहते है। 
मै उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर जिला से हु मेरा शिकायत था बिजुली बिल को लेकर मेरा मीटर संख्या गलत बिल मे लिखे थे। मै जो कि सारा डकॉमेंट लेकर गया बिजुली बिल ऑफिस तो फिर मेरा मीटर संख्या सही कर दिया बिल नही सही किये। 
मै जब भी जाता कोई सुनवाई नही होता था। 
तो मैने जनसेवा सुनवाई Aap पर शिकायत किया फिर भी कुछ नही हुआ। 
नाम के लिए बनाया गया है जन सेवा सुनवाई कुछ भी नही होता है। 
मै आप लोग को शिकायत का इमेज दिखा रहा हूँ। 




मैने आप लोग सारा डाकॉमेंट दिखा दिया आप ही लोग बताओ कितना बड़ा धोख़ा दिया जा रहा है। यूपी सरकार मे। 
आपको अवतारजानकारी पर तोडा सी भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें🙏🙏🙏 👨‍💻


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...