PM मोदी की जीत की खुशी में फ्री मिल रहा है 84 दिन का रिचार्ज?Free Unlimited Recharge for 84 Days
Free Unlimited Recharge for 84 Days सभी को 84 दिन का रिचार्ज फ्री में अभी एक्टिवटे करें) Activate Your 84 Days Recharge For Free Now
Free Recharge Scam - जय हिंद दोस्तों आज आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे फ्री अनलिमिटेड रिचार्ज जो दिया जा रहा है पीएम मोदी के जितने भी खुशी के अवसर पर इसी से रिलेटेड जो भी जानकारी होगा और रिचार्ज सही में दिया जाता है या रिचार्ज कैसे करना और सारी जानकारी यह ₹719 वाला रिचार्ज से संबंधित जो भी जानकारी होगा पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में बताएंगे इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक जरूर पढ़िएगा ताकि आप सभी इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सके चलिए जानते हैं डिटेल्स में इसके बारे में, पीएम मोदी और बीजेपी के नाम पर फ्री रिचार्ज वाला फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यूजर्स से फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी करने की कोशिश की जा रही है।
अगर, आपको भी ऐसा मैसेज मिल रहा है तो भूलकर भी क्लिक न करें।
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के रोज लिए नए-नए तरीके ला रहे हैं। इस समय भारत में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए एक और नया तरीका ढूंढ़ लिया है। इस बार स्कैमर ने लोगों को चूना लगाने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी के नाम का सहारा लिया है। स्कैमर्स लोगों को पीएम मोदी और BJP के नाम से फ्री रिचार्ज वाला एक मैसेज भेज रहे हैं, जिसके साथ एक फर्जी लिंक दी गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करे और फ्री में 84 दिन का रिचार्ज पाएं।
मिल रहे फ्री रिचार्ज वाले मैसेज
इंडिया टीवी को भी स्कैमर द्वारा भेजा गया एक ऐसा ही वाट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें फ्री रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है। स्कैमर्स ने मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे है ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट कर सकें और फिर से BJP सरकार बन सके। मैंने भी इससे अपना 84 दिन का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें (चुनाव से पहले)’ इसके बाद एक लिंक दिया गया है।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब स्कैमर ने फ्री रिचार्ज के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की है। पिछले साल अगस्त में भी एक ऐसा ही वाट्सऐप मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि केन्द्र सरकार द्वारा ‘फ्री मोबाइल रिचार्ज योजना’ के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिन का रिचार्ज फ्री में दे रही है। इस मैसेज को Sanjeet Talks फैक्ट चेक की टीम ने गलत बताया था।
भूलकर भी न करें लिंक पर क्लिक
आपको भी इस तरह के फ्री रिचार्ज या फिर फ्री गिफ्ट जैसे कोई भी मैसेज मिलते हैं, तो उन्हें ब्लॉक करें और तुरंत रिपोर्ट करें। अगर, आपने गलती से भी इस मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक किया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। स्कैमर्स इस तरह के लिंक के जरिए आपके स्मार्टफोन में वायरस या मेलवेयर इंजेक्ट कर सकते हैं। ये मेलवेयर फोन से आपकी बैंकिंग डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इस तरह के किसी भी मैसेज को आप भूलकर भी फॉरवर्ड न करें और केन्द्र सरकार के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। सरकार ने इस साल की शुरुआत में इस पोर्टल को लॉन्च किया था, जिसपर साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।
2024 में बीजेपी सरकार बनने की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे हैं।
मैंने भी इससे अपना 84 दिन का फ़्री Recharge किया है, आप भी अभी नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके 84 दिन का Free Recharge प्राप्त करें (Last Date: 30 Jun 2024)
दोस्तों इस टाइप से आप सभी के पास मैसेज शेयर किया जाएगा और बोलेगा लिंक पर सर्च करने के लिए तो आप सभी नहीं करना है नहीं तो आपको बहुत सारे प्रॉब्लम आ सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है आपका मोबाइल का डाटा हैक हो सकता है और सारा ढेर सारा प्रॉब्लम उत्पन्न हो सकता है तो आप सभी लिंक को इग्नोर करके ही चलिएगा तो सही रहेगा।
फ्री रिचार्ज ₹719 वाला 84 दिनों के लिए इस वायरल पोस्ट का दावा
भारतीय जनता पार्टी के जितने खुशी में फ्री 84 दिन वाला रिचार्ज का वायरल मैसेज यह बिल्कुल तरह से गलत है कि इलीगल तरीका से साइबर क्राइम के द्वारा ठगी करने का यह धंधा है आप सभी इस टाइप से के मैसेज से बच के रहिए क्योंकि जैसे ही आप सभी उसे लिंक पर क्लिक कीजिएगा तो आपका डाटा हैक हो सकता है तो इस टाइप का मैसेज आपके पास कोई शेयर करता है तो आप सभी उसे इग्नोर करके चलिए नहीं तो आपका बैंक अकाउंट आपका डिटेल्स सीधे हैक हो सकता है तो यही इस पोस्ट का दावा है कि आप सभी इस तरह के मैसेज को मैसेज के लिंक पर क्लिक भूल से भी नहीं कीजिएगा।
निष्कर्ष : दोस्तों सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के जीतने के खुशी में देश के सभी नागरिकों को 84 दिनों के लिए फ्री रिचार्ज दे रहा है, यहां से इस लिंक से रीचार्ज करे, अवतारजानकारी में वायरल दावा फर्जी निकला। मैने अपनी अवतारजानकारी में पाया कि पार्टियों ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है। लोकसभा चुनाव के जीतने के खुशी में यूजर्स को फर्जी दावों के साथ फिशिंग लिंक शेयर कर रहे हैं। जो कि फर्जी है।
अगर आपको अवतारजानकारी पर तोडा सी भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें 👨💻
टिप्पणियाँ