न्यू मूवी गदर 2 सॉन्ग -मुसाफिर जाने वाले, जुबिन नौटियाल, सनी देओल, अमीषा पटेल, गदर 2 फिल्म के गाने हिट 2022

आप को बता दु कि गदर 2 न्यू मूवी का गाना लोगो को बहुत जादा पसंद कर रहे है। 

आप को बता दे कि गदर 2 टेलर भी रिलीज हो गया है। जो आप लोग यहाँ से देख सकते है। -------------------------+++


New Move गदर 2 सॉन्ग -मुसाफिर जाने वाले

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इंडियन सिनेमा की नेक्स्ट मच अवेटेड फिल्मों में से एक गदर टू जिसका इंतजार इन दिनों फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं तो जहाँ फैन्स एक्साइटेड है इस मूवी के लिए तो वही दूसरी ओर मेकर्स भी इस मूवी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं और किसी भी मूवी के लिए म्यूजिक खासकर गदर जैसी फिल्मों के लिए जिसमें तारा सिंह को म्यूजिक से प्रेम था उसके लिए सॉन्ग इस मूवी का एक अहम हिस्सा हो सकता है। 

इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस मूवी में कई सारे बेहतरीन सॉन्ग्स को भी इन्क्लूड किया है खासकर गदर फ़िल्म के सभी सॉन्ग हमे इस मूवी में देखने को मिलेंगे जो कि एक रीक्रिएट वर्जन में पेश किए जाएंगे, जी हाँ मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद कन्फर्म किया है कि गदर के सीक्वल पार्ट गदर 2 में भी गदर के सभी सॉन्ग्स का एक रीक्रिएट वर्जन रखा जाएगा जैसे कि मैं निकला गड्डी लेके, उड़ जा काले कावा और मुसाफिर जाने वाले। 

आपको बता दें कि ये सभी सॉन्ग जहाँ गदर मूवी की जान थे और ये सभी सॉन्ग काफी ज्यादा सुपर हिट भी रहे थे तो इन्ही सब सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन अब इस मूवी में भी देखने व सुनने को मिलने जा रहा है जिनमें से मुसाफिर जाने वाले सांग्स भी इसी मुहिम में रखा जाएगा जिसमें बताया जा रहा है कि अबकी बार जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं। 

हालांकि मुसाफिर जाने वाले जो की हमें गदर से देखने को मिला था। उसमें उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी और अबकी बार इसके रीक्रिएट वर्जन में जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं इसके ज्यादा चान्सेस इसलिए भी बन सकते हैं क्योंकि इन दिनों इंडिया म्यूजिक इंडस्ट्री में जुबिन नौटियाल छाये हुए हैं और इन दिनों बॉलीवुड से जितनी भी मूवीज़ रिलीज की जा रही है उन सब में हमें जुबिन का एक ना एक सॉन्ग देखने को तो मिल ही रहा है। 

बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने समाचार वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू के अनुसार सनी देओल ने कहा, मैं अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हूं। मैं जिससे भी मिलता हूं कुछ देखना चाहता हूं और हम उन्हें गदर एक प्रेम कथा में दे रहे हैं। हम अक्टूबर में शूटिंग को फिर से शुरू करेंगे और दिसंबर तक इसको पूरा कर लेंगे। ये फिल्म गदर2 ,2023 की शुरुआत में रिलीज होगी।

फिल्म में भारत पाकिस्तान के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, फिल्म में उनके बेटे का रोल निभाने वाले बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। शक्तिमान द्वारा लिखी फिलम ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा के निर्देशित कर रहे हैं।

आपको बता दें, गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल की शूटिंग पिछले साल पालमपुर में शुरू की गई थी, जिसमें बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म की लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है।

वहीं, बात अगर सनी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म चुप में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान, श्रेया धन्वंतरी, पूजा भट्ट भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सनी देओल जोसेफ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।

निर्देशक: अनिल शर्मा

निर्माता: अनिल शर्मा

संगीतकार: मिथुन, चंदन सक्सेना

आप को बता दे कि अभी सनी देओल का फिल्म आया है। 

चुप जो लोगो को बहुत जादा पसन्द आया है। ओ फिल्म बहुत ही पैसे छापे। 

अब लोगो को इंतजार कर रहे है। कि गदर 2 का मूवी कब आये गा इंतजार कर रहे है। लोग आते ही मूवी को देखने के लिये तैयार है। 

ये फिल्म 2023 मे रिलीज होगा। 

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा फोटो
Gadar 2 new movie

Note - ye jankari internet ke madhaym se mila 

Ram Avatar

मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ। यहाँ मैं नियमित रूप से लिखता हूँ। और नई जानकारी देता रहता हूँ। और मैं हर दिन नए नए पोस्ट लिखता रहता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहाँ मैं ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और न्यूज़, इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स ट्यूटोरियल आदि हिंदी में शेयर करता हूँ जो आपके काम आ सकता हैं।

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने