सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हेरा फेरी 3 फिल्म Hera Fheri 3 Move

नमस्कार दोस्त 
आप को जैसे कि आप जानते ही। होंगे कि हेरा फेरी फ़िल्म (Hera Feri Move) सन 2000 मे बनी हुई थी

उसके जनता का बहुत प्यार दुलार उस फिल्म (move) को दिया

और जनता के मांग था। कि दूसरा पार्ट कब बने गा। 

फिर दूसरा पार्ट आया फिर हेरा फेरी फ़िल्म (Fire Hera Feri Move) सन 2006 मे आया 

उसे भी जनता ने खुब प्यार दुलार दिया। 

फिर एक बार जनता कि मांग थी। कि तीसरा पार्ट कब आयेगा

हेरा फेरी 3 फिल्म Hera Fheri 3 Move

हेरा फेरी 3 फिल्म Hera Fheri 3 Move

अभी तो नही 2023 मे आ जायेगा लगभग? 

इस बार झोल किसी चीज़ को लेकर नहीं बल्कि राजू के खो जाने का होगा देखते है।

कि इस बार मेकर्स पार्ट 3 में कॉमेडी का तड़का किस कदर लगाते हैं। हेरा फेरी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का कहना है।

कि वह हेरा फेरी का तीसरा पार्ट भी पुराने स्टार कास्ट के साथ ही बनाएंगे।

हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट में बड़ा फेरफार, एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन होंगे। 

राजू कॉमेडी का जादू बिखेर चुके अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को फिर एक बार हेरा फेरी की फ्रैंचाइज़ी में देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हैं ।

तीनों ने फ़िल्म हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी थी श्याम, बाबूराव और राजू के किरदार और उनकी जुगाड़बाजी को आज भी लोग भूल नहीं। 

फ़िल्म के दूसरे पार्ट का अंत कुछ इस तरह हुआ था कि लग रहा था बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट दर्शकों का मनोरंजन करता दिखेगा आए दिन इस फ़िल्म से जुड़ी कोई ना कोई खबर आती रहती हैं।

लेकिन अब तक इस फ़िल्म की शूटिंग को लेकर कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है दरअसल अक्षय कुमार इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं ।

जैसे ही उनके ये प्रोजेक्ट पर वह काम पूरा कर लेते है तुरंत ही इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। 

लेकिन अब फ़िल्म हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ी खबर हाथ लगी है खबरों में बताया जा रहा है कि फ़िल्म में राजू नाम का किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार इस बार फ़िल्म में काफी उलझन पैदा करने वाले हैं।

वैसे आपको बता दें कि फ़िल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ से फ़िल्म का दूसरा पार्ट पूरा हुआ था इस फ़िल्म में राजू एक नहीं बल्कि तीन-तीन देखने को मिलेंगे खबरों की मानें तो इन राजू के किरदार में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार देखने को मिलेंगे। 

फ़िल्म की कहानी को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि इस बार झोल किसी चीज़ को लेकर नहीं बल्कि राजू के खो जाने का होगा देखते है। कि इस बार मेकर्स पार्ट 3 में कॉमेडी का तड़का किस कदर लगाते हैं हेरा फेरी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि वह हेरा फेरी का तीसरा पार्ट भी पुराने स्टार कास्ट के साथ ही बनाएंगे और इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्दी की जाएगी पिछले दिनों परेश रावल ने हेरा फेरी 3 पर बयान दिया था कि अगर पहले जैसा रोल होगा तो वो फ़िल्म नहीं करेंगे। 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता का ऐसा बयान सुन फ़िल्म में फैन्स में मायूसी देखने को मिली थी लेकिन फिरोज नाडियाडवाला के इस बयान के बाद फैंस में फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है दरअसल फ़िल्म की स्टारकास्ट ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है जिसे किसी और को निभाते देख पाना शायद ही उन्हें पसंद आए। 

यही कारण है कि मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि अक्षय, परेशरावल भाई और सुनील जी फ़िल्म में होंगे स्टोरी पर काम हो रहा है फ़िल्म वैसी ही बनेगी और किरदारों की मासूमियत बरकरार होगी

परेश रावल ने किया था कन्फर्म 
दरअसल, परेश रावल से सोशल मीडिया पर एक फैन के ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन की एंट्री को लेकर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्होंने यह कन्फर्म किया कि कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा होंगे। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि कार्तिक आर्यन ने 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है।

अक्षय ने मांगी थी फैंस से माफी
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि निर्देशकों से उनकी सोच अलग है। इसी वजह से उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है। इंटरव्यू के दौरान ही अक्षय ने फैंस से माफी भी मांगी है। अभिनेता ने कहा था, ‘हेरा फेरी मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रही है और यह मेरे दिल के करीब है। लेकिन मुझे इसे छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि मैं स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले से संतुष्ट नहीं हूं।

इसे भी पढे-गदर 2 फिल्म

तो आप इस फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साइटेड है हमे कमेंट करके जरुर बताये और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करें। 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...