नया साल मुबारक हो 2023,Happy New Year 2023
नया साल हैप्पी न्यू 2023
नए साल को बेहतर बनाने के लिए नए-नए संकल्प ले। कहा जाता है कि नए साल की शुरुआत देवी-देवताओं की पूजा के साथ की जाए तो पूरा साल अच्छा होता है।नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत भी हो गई है। लोगों ने अपनों को नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। चलिए आप को कुछ न्यू ईयर मैसेज के बारे में जानकारी देते है।
जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं।
आप हमारे करीब न सही पर दिल ❤ में रहते हैं।
Happy New Year 2022
इसलिए हर दर्द सहते हैं।
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे।
इसलिए सबसे पहले से विश करते हैं।
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023,दोस्तों और रिश्तेदारों कोय
हां से दें न्यू ईयर की बधाई, देखें मैसेज और कोट्स
Happy New Year 2023
जब तक भंवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर
जब तक भंवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर,
यही शुभकामनाये देता रहूंगा हर नए साल पर
Happy New Year 2023 Happy New Year 2023
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से।
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023,आप हमारे करीब न सही पर दिल में
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं।
इसलिए हर दर्द सहते हैं।
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे।
इसलिए पहले से विश करते हैं।
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023 आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं।
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं।
कोई मुझसे पहले न बोल दे।
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैपी न्यू ईयर बोल दूं।
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023,कोई दुःख न हो कोई गम न हो
कोई दुःख न हो कोई गम न हो।
कोई आंख कभी भी नम न हो।
कोई दिल किसी का न तोड़े।
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो।
ये काश 2023 ऐसा हो..
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023,सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी।
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023 कोई दुःख न हो कोई गम न हो
कोई दुःख न हो कोई गम न हो।
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 206 ऐसा हो..
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023,अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 नए साल की बधाईयां
नए साल की बधाईयां…
जब तक भवरे झूमेंगे फूलों की डाल पर,
यही शुभकामनाये देता रहूंगा हर नए साल पर
Happy New Year 2023,
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है
गुलों की शाख से 8+ चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आ रहा है नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है.
Happy New Year 2023
टिप्पणियाँ