सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

न्यू मूवी गदर 2 सॉन्ग -मुसाफिर जाने वाले, जुबिन नौटियाल, सनी देओल, अमीषा पटेल, गदर 2 फिल्म के गाने हिट 2022

आप को बता दु कि गदर 2 न्यू मूवी का गाना लोगो को बहुत जादा पसंद कर रहे है। 

आप को बता दे कि गदर 2 टेलर भी रिलीज हो गया है। जो आप लोग यहाँ से देख सकते है। -------------------------+++


New Move गदर 2 सॉन्ग -मुसाफिर जाने वाले

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही इंडियन सिनेमा की नेक्स्ट मच अवेटेड फिल्मों में से एक गदर टू जिसका इंतजार इन दिनों फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं तो जहाँ फैन्स एक्साइटेड है इस मूवी के लिए तो वही दूसरी ओर मेकर्स भी इस मूवी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए प्रयास में लगे हुए हैं और किसी भी मूवी के लिए म्यूजिक खासकर गदर जैसी फिल्मों के लिए जिसमें तारा सिंह को म्यूजिक से प्रेम था उसके लिए सॉन्ग इस मूवी का एक अहम हिस्सा हो सकता है। 

इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस मूवी में कई सारे बेहतरीन सॉन्ग्स को भी इन्क्लूड किया है खासकर गदर फ़िल्म के सभी सॉन्ग हमे इस मूवी में देखने को मिलेंगे जो कि एक रीक्रिएट वर्जन में पेश किए जाएंगे, जी हाँ मूवी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद कन्फर्म किया है कि गदर के सीक्वल पार्ट गदर 2 में भी गदर के सभी सॉन्ग्स का एक रीक्रिएट वर्जन रखा जाएगा जैसे कि मैं निकला गड्डी लेके, उड़ जा काले कावा और मुसाफिर जाने वाले। 

आपको बता दें कि ये सभी सॉन्ग जहाँ गदर मूवी की जान थे और ये सभी सॉन्ग काफी ज्यादा सुपर हिट भी रहे थे तो इन्ही सब सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन अब इस मूवी में भी देखने व सुनने को मिलने जा रहा है जिनमें से मुसाफिर जाने वाले सांग्स भी इसी मुहिम में रखा जाएगा जिसमें बताया जा रहा है कि अबकी बार जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं। 

हालांकि मुसाफिर जाने वाले जो की हमें गदर से देखने को मिला था। उसमें उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी और अबकी बार इसके रीक्रिएट वर्जन में जुबिन नौटियाल अपनी आवाज दे सकते हैं इसके ज्यादा चान्सेस इसलिए भी बन सकते हैं क्योंकि इन दिनों इंडिया म्यूजिक इंडस्ट्री में जुबिन नौटियाल छाये हुए हैं और इन दिनों बॉलीवुड से जितनी भी मूवीज़ रिलीज की जा रही है उन सब में हमें जुबिन का एक ना एक सॉन्ग देखने को तो मिल ही रहा है। 

बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने समाचार वेबसाइट पिंकविला को इंटरव्यू के अनुसार सनी देओल ने कहा, मैं अपनी इस फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त हूं। मैं जिससे भी मिलता हूं कुछ देखना चाहता हूं और हम उन्हें गदर एक प्रेम कथा में दे रहे हैं। हम अक्टूबर में शूटिंग को फिर से शुरू करेंगे और दिसंबर तक इसको पूरा कर लेंगे। ये फिल्म गदर2 ,2023 की शुरुआत में रिलीज होगी।

फिल्म में भारत पाकिस्तान के एंगल को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, फिल्म में उनके बेटे का रोल निभाने वाले बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। शक्तिमान द्वारा लिखी फिलम ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा के निर्देशित कर रहे हैं।

आपको बता दें, गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल की शूटिंग पिछले साल पालमपुर में शुरू की गई थी, जिसमें बाद मेकर्स ने अपनी इस फिल्म की लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है।

वहीं, बात अगर सनी देओल के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म चुप में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दुलकर सलमान, श्रेया धन्वंतरी, पूजा भट्ट भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सनी देओल जोसेफ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।

निर्देशक: अनिल शर्मा

निर्माता: अनिल शर्मा

संगीतकार: मिथुन, चंदन सक्सेना

आप को बता दे कि अभी सनी देओल का फिल्म आया है। 

चुप जो लोगो को बहुत जादा पसन्द आया है। ओ फिल्म बहुत ही पैसे छापे। 

अब लोगो को इंतजार कर रहे है। कि गदर 2 का मूवी कब आये गा इंतजार कर रहे है। लोग आते ही मूवी को देखने के लिये तैयार है। 

ये फिल्म 2023 मे रिलीज होगा। 

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा फोटो
Gadar 2 new movie

Note - ye jankari internet ke madhaym se mila 

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Movie kab relive ho rha hai

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...