सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अब सिर्फ एक मिसकॉल करके एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Book) करा सकते है (indian Gass) के ग्राहक को ये सुविधा मिला है

अब सिर्फ एक मिसकॉल करके एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Book) करा सकते है। लेकिन ये सुविधा अभी केवल इंडियन (indian Gass) के ग्राहक को ये सुविधा मिला है अब व्हाट्सएप्स (Whatsapp) se भी गैस सिलेडर बुक करा सकते है आप को पता है कि गैस सिलेंडन बराने के लिए बहुत घंटों भीड मे लाइन लगाना पड़ता था।   पर जबसे मोबाइल से बुकिंग होने लगा और LPG Gas Cylinder online booking होने लगा ।  तब से गैस एजेंसी पर भीड़ भी कम होने लगा। और बहुत आसानी से गैस बुकिंग होने लगा। अब आप कई तरीकों से गैस बुकिंग कर सकते है। जैसे कि एसएमएस गैस बुकिंग और मिसकॉल से गैस बुकिंग और Online Gass booking और whatspap booking इत्यादि। ग्राहक अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बिना पैसा खर्च किए। मिस कॉल देकर सिलेंडर बुक करा सकते है। इंडियन ऑयल ने अपने बयान में कहा कि  इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी, जो IVRS प्रणाली में खुद को सहज नहीं पाते थे. इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल देना होगा। गैस सिलेडर बुक करा सकते है। गैस सिलेंडर मिसकॉल देकर कैसे बुक करें। एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं...