सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Gadar 2 Collection Day 8- 400 करोड़ रुपए पार

 

Gadar 2 Collection Day 8- 400 करोड़ रुपए पार

गदर 2' की कमाई की आंधी अभी थमने वाली नहीं है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 300 करोड़ क्‍लब में धमाकेदार एंट्री कर ली हैजबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह फिल्‍म 400 करोड़ क्‍लब तक पहुंच गई है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल आने की पूरी संभावना है।

Gadar 2 Collection Day 8: 'गदर 2' की 300 Cr क्‍लब में बमफाड़ एंट्री, वीकेंड में फ‍िर हैंडपम्‍प उखाड़ने की तैयारी

'गदर 2' की कमाई की आंधी अभी थमने वाली नहीं है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 300 करोड़ क्‍लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह फिल्‍म 400 करोड़ क्‍लब तक पहुंच गई है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल आने की पूरी संभावना है।

'गदर 2' ने आठ दिन में ही घुमाया 300 करोड़ का हथौड़ा, अब दूसरे वीकेंड में भी मचेगा धमाल

सबसे तेजी से 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली दूसरी फिल्‍म बनी सनी देओल की 'गदर 2'

80 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'गदर 2' अब बन चुकी है ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर मूवी

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्‍म 'गदर 2' जबसे रिलीज हुई है, बॉक्‍स ऑफिस पर मौसम गुलजार हो गया है। अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म अपने ओपनिंग डे, 11 अगस्‍त से ही धमाल मचा रही है। तीन दिन में 100 करोड़ और पांच दिन में 200 करोड़ कमाने के बाद अब 'गदर 2' ने एक और कारनामा कर दिखाया है। शुक्रवार, को आठवें दिन यह फिल्‍म अब 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। हालांकि, इस मामले में यह शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जिसने 7 दिन में यह कारनामा कर दिखाया था। बहरहाल, अब शनिवार और रविवार को दूसरे वीकेंड में एक बार फिर फिल्‍म की कमाई में बंपर उछाल आने की पूरी संभावना है। फिल्‍म की कमाई की रफ्तार देखकर यही लगता है कि यह आंधी अभी थमने वाली नहीं है।

ट्रेंडिंग

सनी देओल-जेपी दत्ता बनाएंगे 'बॉर्डर 2'

'गदर 2' की बंपर कमाई

'indi NewsEntertainmentBox OfficeGadar 2 Collection Day 8 Sunny Deol Film Enters 300 Crore Club With A Bang But Fails To Break Pathaan Record

Gadar 2 Collection Day 8: 'गदर 2' की 300 Cr क्‍लब में बमफाड़ एंट्री, वीकेंड में फ‍िर हैंडपम्‍प उखाड़ने की तैयारी

'गदर 2' की कमाई की आंधी अभी थमने वाली नहीं है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 300 करोड़ क्‍लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह फिल्‍म 400 करोड़ क्‍लब तक पहुंच गई है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल आने की पूरी संभावना है।

'गदर 2' की बंपर कमाई ने एक बार फिर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स की बादशाहत को कायम किया है। शहरों के मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस से अध‍िक फिल्‍म को लेकर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में क्रेज है। शुक्रवार को भी फिल्‍म की एवरेज ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 32.06% रही है। जबकि नाइट शोज में थ‍िएटर्स की 55% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए। 'गदर 2' देश के सभी मास सर्किट्स में धमाल मचा रही है। दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई सर्किट, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, आंध्र/निजाम, पंजाब समेत हर मास सर्किट में फिल्‍म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है।

8वें द‍िन शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन

Gadar 2 Collection Day 8: 'गदर 2' का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि sacnilk के मुताबिक, इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। शुक्रवार को 8वें दिन फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 20.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह गुरुवार के मुकाबले -11.94% की ग‍िरावट है। हालांकि, अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार को सुबह से ही दर्शकों की संख्‍या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि आगे रविवार को और अध‍िक कमाई होने की उम्‍मीद है।

वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब के पास पहुंची 'गदर 2

Gadar 2 Worldwide Collection Day 8: 'गदर 2' ने जहां 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 360.10 करोड़ रुपये है। विदेशों में फिल्‍म ने 35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। इस तरह आठ द‍िनों में 'गदर 2' ने वर्ल्‍डवाइड 395.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है। शनिवार को यह फ‍िल्‍म अब वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब का ह‍िस्‍सा बन जाएगी।

 

300 करोड़ क्‍लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली दूसरी फिल्‍म

जहां तक 300 करोड़ क्‍लब की बात है, तो हिंदी वर्जन में सबसे जल्‍दी 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली फिल्‍म 'पठान' है। शाहरुख की यह फिल्‍म 7 दिन में 300 करोड़ क्‍ल्‍ब में थी। जबकि 'बाहुबली' को यह कारनामा करने में 10 दिन लगे थे। यश की KGF 2 ने हिंदी में 10 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद लिस्‍ट में 13 दिनों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली 'दंगल' है।

 

किस फिल्‍म ने कितने दिनों में की 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री

पठान - 7 दिन

गदर 2 - 8 दिन

बाहुबली (हिंदी) - 10 दिन

केजीएफ 2 (हिंदी) - 11 दिन

दंगल - 13 दिन

संजू - 16 दिन

टाइगर जिंदा है - 16 दिन

पीके - 17 दिन

वॉर - 19 दिन

बजरंगी भाईजान - 20 दिन

सुल्‍तान - 35 दिन

 

'घूमर' पहले दिन फुस्‍स, OMG 2 में अभी जोर बाकी

'गदर 2' के सामने बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2', रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और शुक्रवार को नई रिलीज 'घूमर' है। 'OMG 2' ने जहां 8 दिनों में 90.65 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के 22 दिन बाद अब अपने आख‍िरी दौर में है। अभ‍िषेक बच्‍चन और सैयामी खेर की नई रिलीज 'घूमर' पहले ही दिन माहौल बनाने में नाकामयाब रही है। हालांकि, फिल्‍म की बड़ी तारीफ हो रही है, लेकिन इसने ओपनिंग डे पर महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...