ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं Adsense account kaise banaye
दोस्तो आज आप को बताने जा रहा हूँ online के माध्यम से पैसा दो तरिका से कमा रहे है।
1- ब्लॉक वेब साइट बना कर 2- YouTube के माध्यम से
क्या एडसेंस अकाउंट बनाना फ्री है? हा बेलकुल फ्री है।
आप को एक रूपया भी किसी को देना नही है।
AdSense में account नि:शुल्क है ।
इससे भी बेहतर Google आपको अपनी साइट पर प्रदर्शित होने वाले Google विज्ञापनों पर क्लिक या इंप्रेशन के लिए भुगतान करेगा। ऐडसेंस से आप जो कमाई कर सकते हैं। जो आप सोचे भी नही होंगे। इतना कमाई है। Google adsense पर। चलिए आप बताते है।
google adsense account कैसे बनाते है ? और जानकारी Google adsense क्या हैं। और क्यूँ बनाये?
इस तरह के कई सारे सवाल लोगो के मान में आते रहते हैं। वो जानना चाहते हैं। Google adsense पर अकाउंट कैसे बनाये ? इस सभी सवालों का जबाब इस पोस्ट में बताएं।
आप खुद से एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं आइए जानते हैं गूगल एडसेंस
गूगल एडसेंस क्या है?और क्या काम करता है?
Google adsense एक Google की निःशुल्क विज्ञापन कंपनी है | जिसके लोग अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं ।
दुनिया की सबसे बड़ी Google adsense और भरोसेमंद विज्ञापन कंपनी adsense है | इसके विज्ञापन अधिकतर ब्लॉग पर देखने को मिलते हैं | adsense account तभी बना सकते हैं | जब आपकी वेबसाइट या यूट्यूब खाता हो |क्यूंकि ब्लॉग से पैसे कमाने वाले लोग ही इसका इस्तेमाल करते थे।
लेकिन अब youtube channel पर जबसे Google adsense से add आने लगा तबसे जादा तर लोग Google adsense के बारे में जान गये।
गूगल एडसेंस अकाउंट कब बनाया जाता है।?
Google adsense पर अकाउंट बनाने के लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 500 पेज व्यू होना चाहिए |
और Youtube Channel Account में 1000 Subscriber और 4000 घंटा वाच समय चाहिए
10000 पेज व्यू होने पर असानी से एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं | इसके साथ – साथ adsense के रूल्स को फॉलो करना पड़ता है | नहीं तो adsense अकाउंट अकाउंट बनाने का कोई फायदा नहीं होगा |
Google Adsense Account बनाने लिये क्या क्या होना चाहिए
adsense account बनाने के लिए आपके पास gmail अकाउंट बनाना बहुत जरूरी हैं । नहीं हैं तो बनवा ले । gmail अकाउंट कैसे बनाये।
एक वेबसाइट, या यूट्यूब चैनल होना चाहिए | तभी आप adsense create अकाउंट कर सकते हैं ।
Adsense Account create kaise karte hai?
गूगल एडसेंस खाता बनाते कैसे है?
सबसे पहले आप google को खोले उसके बाद आप उसमे लिखे googlea Adsense उसके बाद आप को एक पेज दिखेगा
उसपर लिखा आप को दिखेगा
Google AdSense - Earn Money From Website Monetization आप उसपर क्लिक कीजिय
Google adsense Account create par click kijega
अब पॉपअप पेज खोलेंगे । यहां adsense account में लॉगिन करने का ऐप दिखाई देगा । यहाँ पर gmail का ईमेल अकाउंट और रिलेशनशिप संबंधित लोग। इसके बाद अगले पेज पर क्लिक करें ।
इस पेज पर आपके ब्लॉग का नाम पूछा जायेगा। निचे
- Your Website में अपने ब्लॉग का URL यानि की domain नाम टाइप कीजिये ।
- यहाँ पर No पर क्लिक कर सकतें हैं ।
- इस बॉक्स में Country Choose कीजिये ।
- Agreement के आप्शन पर टिक करें ।
- लास्ट मे Create Account पर क्लिक करें ।
अब आपका adsense account बन चूका हैं । आप adsense के डैशबोर्ड में चले जायेंगे। उसके अन्दर एक पेज open होगा।
इसमे payment address भरकर submit करनी हैं ।
- Account type में Individual सेलेक्ट करें ।
- Address line 1 , line 2 , में पता सही सही भरिये ।
- City टाइप कीजिये ।
- Postal code टाइप कीजिये ।
- State में राज्य भरिये ।
- Phone number में मोबाइल नंबर टाइप कीजिये ।
Submit बटन पर क्लिक कीजिये ।
बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं , क्योंकि आज इस लेख में जानने वाले यूट्यूब चैनल को बैंक से कैसे जोड़ा जाता है बल्कि इस लेख में आपको इसी से Raleted पोस्ट लिखे है। तो ''चलिए जानते पूरा स्टेप और उसे Follow करें।
YouTube Me Bank Account Kaise Link kare 2023?
जबकि हम यूट्यूब चैनल पर वीडियो बना लेते है हम नहीं जानते YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? और उसमें काम करना शुरू कर लेते है ऐसे में सवाल सबसे बड़ा उठता है वीडियो तो हमने बना लिए लेकिन यूट्यूब से पैसे कामना कैसे शुरू करेंगे ।
यूट्यूब से पैसा कमने के लिए आपके चैनल Monetisation Enable होना जरूरी है । तभी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे में बहुत सारे ऐसे YouTuber का मन में सवाल रहता है हम यूट्यूब चैनल पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ सकते हैं।
इस पोस्ट आपको पूरी Details के साथ बताने वाले है।
YouTube Channel पर बैंक अकाउंट कब नहीं जोड़े जब आपके यूट्यूब चैनल पर कमाई हो रहा है ऐसे में आपको Payment को रेसिव करने के आपको बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।
जब आपके Google AdSense Approval हो और उस AdSense से किसी भी वीडियो में Ads आता है और उसे यूट्यूब चैनल में कमाई शुरू है।
YouTube Channel पर बैंक अकाउंट कब जोड़े'' - यूट्यूब में आप तब जोड़ सकते जब किसी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप कोई भी सामान को खरीदते है। जब आप सामान खरीदते समय Payment करते उस समय आपको UPi आईडी के मदद से आप यूट्यूब बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।
यूट्यूब से कमाई पैसे को बैंक अकाउंट कहां जोड़े सही से
यूट्यूब का पैसा हमे बैंक अकाउंट में कब आता है ,यूट्यूब के पैसे को प्राप्त करने के हमे YouTube से बैंक अकाउंट को लिंक करना नहीं होता है। क्योंकि यूट्यूब हमे पैसा नहीं देता हमे YouTube का पैसा देने वाला Google AdSense है इसलिए हमे YouTube के पैसा को रिसीव करने के लिए आपको Google AdSense में बैंक अकाउंट जोड़ना होता है।
Google AdSense में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2023
यूट्यूब से कमाई हूए पैसे को Receive करने के आपको Google AdSense में अपनी बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है।
Google AdSense के अकाउंट को Verify के आपको Address Verify Complete करना जरूरी होगा नहीं तो आप बैंक अकाउंट लिंक नहीं कर सकते हैं। और जब आपके Google AdSense में 10$ से ज्यादा पैसे होना चाहिए। तभी आप Google AdSense में अपना बैंक अकाउंट को Link कर सकते है।
YouTube Me Bank Account Kaise Link kare 2023? करने कुछ जरूरी जानकारी आपको फॉलो करना है सही से।
सबसे पहले आप किसी भी ब्रवेसेर में जाए अपना Google AdSense को ईमेल से पहले लॉगइन करें।
स्टेप 2. अब आपको Google AdSense के Deshboard पर और थोड़ा नीचे में आपको एक सेक्शन सेखेगा Payment उस पर क्लिक करें।
जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।
फिर से आपके सामने ऑप्शन देखेगा यह पर आपको Manage Payment Mathods ऑप्शन देखेगा आप यहां पर क्लिक करें, अगर आपका पहले से बैंक अकाउंट जोड़े और फिर से New जोड़ना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।
अब यहां पर आपको Add Payment Methods पर क्लिक करें ।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।
जैसे ही आप उसमे क्लिक कर लेते है उसके बाद अब आपके सामने बैंक Details जोड़ने का ऑप्शन आया है। अब आप यह जरूरी Details भरे जैसे Account Holder Name, Bank Name, IFSC Code, Swift Code, Account Number और अपना दूसरा मोबाइल दर्ज करे और (✓) करे Save करें।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।
अब Save कर लेने के बाद आपके YouTube Me Bank Account Kaise Link हो जायेगा।
प्रसन-Google AdSense खाता के लिए आवेदन कैसे करें
प्रसन-क्या एडसेंस अकाउंट बनाना फ्री है?
प्रसन- गूगल एडसेंस अकाउंट कब बनाएं?
प्रसन- गूगल एडसेंस क्या है?
प्रसन- ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं?
प्रसन- यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े?
Question- YouTube AdSense account login
Question -YouTube AdSense account create
Question- How do I open my AdSense account?
टिप्पणियाँ