सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गेम कैसे डाउनलोड करे -2023 Game Kaise Download Kare -2023

 

गेम कैसे डाउनलोड करे Game Kaise Download Kare

नमस्कार दोस्तो आज हम आपको Game Download Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देगे है अगर आप अपने फोन में Game डाउनलोड करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है ।

इसमें हम आपको Game डाउनलोड करने और इनस्टॉल करने की पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी ताकि आप एक क्लिक में अपनी पसंद का कोई भी Game डाउनलोड कर सके। 

वैसे तो किसी भी Game को डाउनलोड करना बहुत आसान होता है पर अगर आपको इसका सही तरीका पता ना हो तब तक आपको शायद Game इनस्टॉल करने में परेशानी हो सकती है। 

इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और हमारे बताये तरीके के अनुसार Game डाउनलोड करने की कोशिश करे ताकि आप एक क्लिक में किसी भी Game को डाउनलोड कर पायेगे इसके बारे में जानने के लिए आप Game Download Kaise Kare आर्टिकल ध्यान से पढ़े 💻

 

अब आपको गूगल से डाउनलोड किये गये Game को इनस्टॉल करने के लिए Unknown Sources को Enable करना होता है इसके लिए आपको सेटिंग में जाना है और इसके बाद आपको डिवाइस सेटिंग में जाना है और Security में जाना है बादमे आपको वहां पर Unknown Sources का विकल्प दिखाई देगा आपको उसे Enable कर देना है

 

गेम कैसे डाउनलोड करे Game Kaise Download Kare

 

 

अब Game को इनस्टॉल करें

अब आपको डाउनलोड किये गये Game को इनस्टॉल करना है इसके लिए आपको डाउनलोड किये Game पर क्लिक करना है और डाउनलोड करने की प्रोसेस को पूरा करना है

 

गेम कैसे डाउनलोड करे Game Kaise Download Kare

 

 

इस तह से आप गूगल की मदद से भी अपने फोन में बहुत ही आसानी से अपनी पसंद के Game को डाउनलोड कर सकते है और इनस्टॉल कर सकते है

 

Play Store से Game Download करने के फायदे

अगर आप प्ले स्टोर की मदद से Game डाउनलोड करते है तो यहाँ पर आपको काफी सुरक्षित और ओरिजिनल वर्जन के Game डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है जो बिलकुल सुरक्षित होते है और इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा नही होता इसके साथ ही प्ले स्टोर से डाउनलोड किये गये Game को आप auto update भी कर सकते है जिसके कारण ज्यादातर लोग प्ले स्टोर की मदद से ही अपनी पसंद के Game को डाउनलोड करते है

 

गूगल से Game Download करने के फायदे

आप गूगल से Game को डाउनलोड करते है तो इसमें आपको हर वर्जन के Game मिल जाते है व इसका सबसे बड़ा फायदा यही है की गूगल पर आपको मॉडिफाई किया हुआ हर Game का प्रीमियम वर्जन मिल जाता है जिसमे आपको किसी प्रकार के ads आदि भी नही दिखाई देती पर आप गूगल से जो Game डाउनलोड करते है उसमे आप ऑटो अपडेट enable नही कर सकते

 

इसके साथ ही गूगल से डाउनलोड किये गये Game के कुछ नुकसान भी होते है जैसे की यह मॉडिफाई Game होते है तो इसमें वायरस या ऐसी कोडिंग हो सकती है जिससे आपकी प्राइवेसी को खतरा पहुच सकता है इसलिए अप किसी विश्वसनीय वेबसाइट से ही Game Download को डाउनलोड करें

 

डाउनलोड किये गये Game में वायरस है या नही कैसे देखे

अगर आपने कोई भी Game डाउनलोड किया है और आपको देखना है की उसमे कोई वायरस आदि तो नहीं है तो इसकें लिए आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करनी होगी यह प्रक्रिया फॉलो करने से आपको पता चल जायेगा की आपके Game में वायरस है या वो बिलकुल क्लीन है

 

किसी भी फाइल की सिक्यूरिटी देखने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन करके उसमे virustotal लिखकर सर्च करें

अब आपके सामने इसकी वेबसाइट दिखाई देगी आपको सबसे पहले विकल्प के ऊपर क्लिक कर लेना है

अब File सेक्शन में Choose File पर क्लिक करना है और जिस फाइल को स्कैन करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है

अब यह वेबसाइट आपके Game को स्कैन करना शुरू कर देगी और कुछ ही देर में आपको इसका रिजल्ट दिखाई देगा और आपको क्लियर बता देगा की आपकी फाइल क्लीन है या उसमे किसी भी प्रकार का वायरस आदि है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाकुंभ की भीड़ के वज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख रेल मंत्रालय ने घटना की जांच करने का आदेश दिए हैं। स्टेशन पर यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यह घटना तब हुई जब 15-20 मिनट के अंतराल में प्लेटफॉर्म 13 और 14/15 पर अचानक सैकड़ों यात्री इकट्ठा हो गए, जिससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।  घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 18 की मौत हो गई। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा और रेलवे विभाग से पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आग्रह किया। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो केंद्र सरकार और न ही उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। प्रयागराज में न तो समुचित व्यवस्थाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण हो रहा है मौत। हाला कि होली भी आ रही है रेल भी बहुत स्पेशल चलाई गई। यूपी बिहार जाने वाले यात्री अपने गांव होली में घर जाते है...

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है

बाबा पूरनमल मंदिर पर मेला कब है कासन गांव का मेला कब है बाबा पूरनमल मंदिर का मेला 06/9/22 से लेकर 09/9/22 तक लगभग रहेगा। और तो मेला को लेकर लोगो मे जादा उतेजित है कि मेला जल्दी लगे।  क्यो कि मेला मे लोग अपना मन का समान खरीदते हैं। और मेला मे तो झालु तो लोग जुलते है।  श्री बाबा बीसा भक्त पूरनमल मंदिर मेला, कासन गांव, आई एम टी मानेसर गुड़गांव  हरयाणा ,  गुड़गांव उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में अनगिनत अन्य लोगों की तरह एक बस्ती, आईएमटी मानेसर के ठीक पीछे स्थित है। जो नए के आलिंगन में पुराना है। "मेला" जो पिछले 800 या इतने वर्षों से हर साल आयोजित किया जाता है, एक मंदिर के चारों ओर केंद्रित होता है जो एक आध्यात्मिक गुरु से अपना नाम लेता है। श्री बाबा बीसा भक्त पुराणमल मंदिर बाबा चौरंगीनाथ को समर्पित है ।  जो एक पवित्र व्यक्ति थे। जो 9वीं शताब्दी में रहते थे। और जिनके लिए कई चमत्कारों का श्रेय दिया जाता है। और आज का दृश्य 100 साल पहले या मध्यकालीन भारत में, या उससे पहले के समय से भी अलग नहीं है। सदियों से इस तरह के मेले में ट्रिंकेट बेचने वाले स्टॉल होते थे। और खेल क...

15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन Independence Day Thought In Hindi

इंडिपेंडेंस डे कोट्स इन हिंदी (Independence Day Quotes Hindi): हमारे प्यारे भारत देश के लिए 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। 15 अगस्त के दिन ही अंग्रेजी हुकूमत से हमारे देश को आजादी की प्राप्ति हुई थी। साल 2024 में भी 15 अगस्त जैसा राष्ट्रीय पर्व आने में अब थोड़ा ही समय बचा हुआ है। हर भारतवासी साल 2024 में देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा। आप इस बात से अच्छी तरह से परिचित होंगे कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश ऑनलाइन शेयर करते हैं।  इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इंडिपेंडेंस डे स्टेटस लगाते हैं और एक दूसरे के साथ स्वतंत्रता दिवस की खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। 15 अगस्त ही वह दिन होता है, जब देश के शहीदों को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही देश की रक्षा के लिए बहादुरी से दुश्मनों का सामना करने वाले वीर जवानों को सरकार की तरफ से पुरस्कार और मेडल भी प्रदान किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है। हम इस पेज पर आपको बेहतरीन Independ...