भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2 का टेलर रिलीज हुआ बावल आज

भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2 का टेलर रिलीज हुआ बावल आज

और youtube पर बावल मचा दिया लोग बहुत पसंद कर रहे है लोग। इंतजार कर रहे है लोग कि कब फिल्म रिलीज होगी। जब टेलेर इतना अच्छा है। तो फिल्म कितना अच्छा होगा। 

जैसे कि आप सभी को पता होगा कि ये फिल्म 2018 मे रिलीज हुई थी। 

Khesari Lal Yadav, Kajal Raghwani  Bhojpuri Movie 2018

अब उसी का दूसरा पार्थ आ रहा है। क्यो कि दर्शको का जादा प्यार दुलार मिलने के कार्डन दूसरा पार्थ लेकर आ रहे है। 
फिल्म का आप सब के लिए टेलर तो रिलिज हो गया। 
Khesari Lal Yadav SANGHARSH 2 OFFICIAL TEASER


इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। खेसारी लाल यादव, Khesari Lal Yadav भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का टीजर SANGHARSH 2 Teaser

आज वेलेंटाइन डे के दिन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया। 
जिसमें एक्शन का भरपूर तगड़ा डोज देखने को मिला रहा है. फिल्म के टीजर में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं किया गया है लेकिन इसमें हिट मशीन खेसारी लाल यादव का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
Khesari Lal Yadav SANGHARSH 2 OFFICIAL TEASER

 

टीजर में खेसारी का एक्शन अवतार नजर आ रहा है। फिल्म में उनका लुक अब तक आई हुई उनकी सभी फिल्मों से अलग है. संघर्ष 2 का इंतजार भोजपुरिया दर्शक पिछले 4 साल से कर रहे हैं।

जब से इस की घोषणा की थी तभी से दर्शकों इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर में खेसारी को बैंकाक व पटाया में दिखाया गया है।
Khesari Lal Yadav SANGHARSH 2 OFFICIAL TEASER

जिसमें कभी वे हाथ मे मशीन गन तो कभी वाटर जेट चलाते नजर आ रहे हैं।

हालाँकि आप को फोटो मे उपर दिख भी रहा होगा

टीजर में माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, सबा खान, विनोद मिश्रा और सामर्थ चतुर्वेदी की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है।

टीजर की बात करें तो इसके बैक ग्राउंड में 90 के दशक के लेजेंडरी अभिनेता सुरेश ओबेरॉय की दमदार आवाज सुनाई दे रही है।

जिसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि

भारत कोई जमीं का टुकड़ा नहीं...

एक जीता जागता हिन्दू राष्ट्र पुरुष है..

यहां की नदी नदी गंगा है...

और कंकर कंकर शंकर है...

हम जिएंगे तो भारत के लिए...

और मरेंगे तो भारत के लिए...

और जब भी कोई सिरफिरा...

बहती हुई गंगा से अपने कान लगाके सुनेगा..

तो एक ही आवाज सुनाई देगी...

वंदे मातरम. टीजर के अंत में खेसारी कहते हैं।

दिल थामके बैठो चाहने वालों पिक्चर अभी बाकी है।

धमाका अभी बाकी है।

फिल्म के निर्माता - रत्नाकर कुमार हैं।

प्रोड्यूसर - निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म को पराग पाटिल ने निर्देशित किया है।

इस फिल्म में सूत्रधार के तौर पर सुरेश ओबेरॉय की आवाज सुनाई देगी आप सभी को

SANGHARSH 2 Full Cast

इस फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो
-

जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल प्रस्तुत - संघर्ष 2 खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, रोहित सिंह मटरू, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओ पी कश्यप मुख्य भूमिका में नजर आयेगे आप को।

इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में हुआ है।

फिल्म के गानों में शानदार लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है।

फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है।

फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि 'संघर्ष 2' को बेहद आधुनिक तकनीक से और बड़े स्तर पर बनाया गया है।

यह फिल्म कहानी पटकथा स्क्रीनप्ले डायलॉग रोमांस म्यूजिक एक्शन से भरपूर है और एक कमर्शियल फिल्म की सारी जरूरतों को पूरा करता है।

खेसारी लाल यादव का कहना है कि ये फिल्म हर तरह के दर्शक वर्ग के लोगों को पसंद आने वाली है।

हमें यही उम्मीद है कि जब भी हमारी फिल्म रिलीज हो दर्शक इसे सिनेमाघरों में जाकर ही देखें।

आप टेलेर देखे -----++++

 


इस फिल्म की शूटिंग ,थाईलैंड , यूएई और भारत में की गई है  प्रधान फोटोग्राफी अगस्त 2022 की शुरुआत में शुरू हुई और जनवरी 2023 के मध्य में गोरखपुर , दुबई , पटाया और बैंकॉक में प्राथमिक फिल्मांकन के साथ समाप्त हुई । 

यह तीन अलग-अलग देशों में शूट होने वाली पहली और एकमात्र भोजपुरी फिल्म है और थाईलैंड में शूट होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म भी है ।

बावल मचाने के लिये तैयार है। 

Ram Avatar

मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ। यहाँ मैं नियमित रूप से लिखता हूँ। और नई जानकारी देता रहता हूँ। और मैं हर दिन नए नए पोस्ट लिखता रहता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहाँ मैं ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और न्यूज़, इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स ट्यूटोरियल आदि हिंदी में शेयर करता हूँ जो आपके काम आ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने