बाबा पुरनमल मंदिर जाने का रास्ता कैसे है कासन के मंदिर रास्ता कैसे है

बाबा पुरनमल मंदिर जाने का रास्ता कैसे है। 

कासन के मंदिर रास्ता कैसे है। 

दोस्तो आज मै आप लोगो को बटाउगा बाबा पुरनमल मंदिर जाने का रास्ता कैसे है

अगर आप दिल्ली से आ रहे है। तो आप को IMT Manesar बस स्टैंड पर उतर कर। कासन रोड पूछ लेना होगा फिर आप को कासन रोड पर टेम्पू इस्टैंड पर आना होगा
ओहा से आप को टेम्पू पकड़ना होगा। 
कासन के लिए ओ आप को कासन के मंदिर वाले रोड पर ही रोके गा। ओहा से मंदिर नजदीक है। 
आप को टेम्पू मे से उतरने के बादबाबा पुरनमल मंदिर जाने का बोर्ड भी लगा दिख जायेगा। 
फिर कासन के गाव के तरफ आप सीधे पैदल चले जायेगा। आप कुछ दूर पैदल चलने के बाद आप को दो मोड़ दिखे गा। 
अब आप सोचेगे कि किधर से जाऊ। आप को हड़बाने कि जरूरत नही है। आप तो सिधे आ रहे है। 
तो आप को right hand(दाहिने हाथ) कि ओर जान है। 
सीधे फिर आप को कुछ दूर चल कर मंदिर का बोर्ड लगा दिख जायेगा


आप को जानकारी कैसा लगा आप हमे कमेंट करके बता सकते है। 

Ram Avatar

मैं इस ब्लॉग का मालिक हूँ। यहाँ मैं नियमित रूप से लिखता हूँ। और नई जानकारी देता रहता हूँ। और मैं हर दिन नए नए पोस्ट लिखता रहता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, यहाँ मैं ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया और न्यूज़, इंटरनेट से जुड़ी जानकारी, टिप्स और ट्रिक्स ट्यूटोरियल आदि हिंदी में शेयर करता हूँ जो आपके काम आ सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने